हाजीपुर के बिशनपुर बलाधारी गांव में दलान में सोए हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति का पैसा चोरी करने के लिए अज्ञात चोर पहुंचा। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने शोर मचाना शुरू किया। शोर की आवाज सुनकर बुजुर्ग व्यक्ति का पुत्र कालू कुमार महतो चोर के पीछे दौड़ा,चोर ने कालू कुमार महतो को फिट कर किया।