पानीपत में गुरुवार सुबह 10 बजे ऑड इवन फार्मूले के विरोध में ऑटो चालक सड़कों पर उतराएं हैं उन्होंने लघु सचिवालय में पहुंचकर उपाय उसको ज्ञापन होता है उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद अगर 2 दिन के बाद फार्मूला वापस नहीं लेते तो वह चक्का जाम की दिशा में जाएंगे गौरतलब है कि शहर को जहां मुक्त व प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में 1 सितंबर से फार्मूला लागू किया था।