कल दिनांक 20 अगस्त को भेरूंदा तहसील के ग्राम डीमावर नर्मदा नदी में दो नावों की आपस में टक्कर हो गई थी,जिसमें एक व्यक्ति नन्द जी घायल हो कर नर्मदा नदी में गिर गया और पानी में डूब गया था । कल दिनभर और आज चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भेरूंदा पुलिस और SDRF की टीम ने व्यक्ति के शब को नदी में खोज कर बाहर निकाल लिया है।