मगहर के आमी नदी में 16 वर्षीय किशोर अभिजीत की डूबने से मौत हो गई किशोर के परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है मगहर के बालआश्रम में उसका भाई सूरज रहता है जिसे मिलने के लिए आया था और आज सुबह रविवार लगभग 7:00 बजे अमीनदी में नहाने चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुट गई।