सोमवार दोपहर 12:00 बजे जैनाबाद में पुरानी रंजीश के चलते एक युवक दो लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर उसको घायल कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जैनाबाद निवास शाहरुख पिता रेहमान ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते क्षेत्र में रहने वाले सिकंदर और फरदीन मुझ पर लाठी डंडों से हमला कर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया हैं। डॉक्टरों की टीम उसका उपचार कर रही है।