जशपुर जिले के बटुराबहार पथलगांव पहुंच मार्ग के फुलचुहि पुलिया पानी के तेज बहाब में बह जाने से लोगों को दूसरे दिन भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क का।कटाव होने से बड़े वाहन पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। सोमवार की शाम 4 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने शासन- प्रसाशन से जल्द निर्माण करने की ममग की है ताकि आवाजहि चालू हो सके।