परसा गोण्डरी मे सोमवार सुबह 6 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। गुरु पुरवा निवासी मायावती तिवारी हनुमान मंदिर में पूजा के बाद लौट रही थीं, तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर उनकी मौत हो गई। मायावती, भगवती प्रसाद तिवारी की पत्नी थीं, जो चंडीगढ़ में पुजारी हैं। बच्चे रोजगार के लिए बाहर रहते है। चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडेय ने बताया कि विधि कार्यवाही की जा रही है।