जनपद कासगंज की थाना सुन्नगड़ी पुलिस ने बस्तरमऊ जाने वाले रास्ते के पास बने एक कब्रिस्तान के निकट से एक युवक को अवैध शराब के 20 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किया गया युवक मऊ गांव का रहने वाला है,पुलिस ने यह जानकारी आज गुरूवार को पांच बजे प्रेसनोट जारी कर मीडिया को दी है