मंगलवार को लक्ष्मीपुर ,जमुई जीविका दीदी के साथ संकल्प : जिला हब फ़ार एंपावरमेंट आफ वीमेन अंतर्गत " विशेष जागरूकता अभियान " का आयोजन किया गया । जीविका दीदी एवं अन्य कर्मियों की उपस्थिति में महिलाओं को कई अहम जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। इसकी जानकारी मंगलवार की शाम 5:00बजे दी गई है।