बिदुपुर में एसटीएफ के द्वारा दो सोना चांदी के दुकानों में छापेमारी की गई।एसटीएफ ने गुरुवार की देर शाम करीब बजे से दुकानों में छापेमारी की।इस दौरान मायाराम हाट स्थिति न्यू सौरभ ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ की गिरफ्तारी की गई।जिसके दुकान से लूट के सोना और कीमती सामानों की बरामदगी हुई।