रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। आज शनिवार को छात्रों ने महाविद्यालय के गेट पर ताला लगाकर और छत पर चढकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। महाविद्यालय उत्तरकाशी के छात्रों ने परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनको न्याय देने की मांग की। महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के अधिकांश छात्रों को फेल किया है।