सरिया थाना क्षेत्र के बरवाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम हरकटवा में रेलवे अंडरग्राउंड रास्ता निर्माण एवं पारंपरिक रास्ता को खुला रखने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर लगभग 2 बजे बगोदर विधायक सह झारखंड विधानसभा के सचेतक नागेन्द्र महतो ने धनबाद डीआरएम से मुलाकात की।गौरतलब है कि हरकटवा गांव तीन तरफ से नदी और एक तरफ रेलवे लाइन से घिरा हुआ है।