बीना के इतिहास में शायद ही कभी इतनी चोरी की घटनाएं हुई हो लेकिन इस वक्त बिना में चोरी की घटनाओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया है। ताजा मामला नानक वार्ड और भगत सिंह वार्ड का है जहां नानक बाद स्थित फाइनेंस कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया, तो वही भगत सिंह वार्ड स्थित एक मकान में भी चोर घुस गए गनीमत रही की परिजन उठ गए। और चोरों को खदेड़ दिया।