रामनगर बसखारी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार दिन में करीब 12 बजे बुजुर्ग से हुई 10 हजार की दुस्साहसिक छिनैती अलापुर पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। छिनैती का शिकार बुजुर्ग रो-रोकर बेहाल है। बताया गया कि आलापुर थाना क्षेत्र के नीबा हुसैनपुर निवासी जुल्फिकार बिसाता का फेरी करता है।