रामगंजमंडी में बुधवार देर रात गोरधनपुरा रोड पर माताजी मंदिर के सामने किराए के कमरे के बाहर से चोरों ने एक युवक की बाइक को चोरी कर लिया। चोरों की यह क्रतुरत पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे पीड़ित मुकेश सुतार ने बताया कि वह रात करीब 8 बजे काम से घर लौटे थे। रोज की तरह उन्होंने अपनी बाइक कमरे के बाहर लॉक कर खड़ी की।