महिला मंडल की बैठक 10 सितंबर को महिला सुरक्षा, रोजगार, महिला मंडल को दिया गया लोन माफी, व बिना ब्याज वाला 10 लाख रुपए तक पूंजी देने की मांग को लेकर विशनपुर ब्लॉक के पास बैठक होगी।महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की घोषित बैठक 10 सितंबर 2025 को दिन के 11 बजे से बिशनपुर ब्लॉक के पास बुलाई गई ।बैठक में महिला सुरक्षा रोजगार नशाखोरी पर रोक आदि मामले होंगे।