शारदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से जनपद के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शारदा नदी का उफनता पानी भीरा-पलिया रोड पर तेज रफ्तार से बहता नजर आया। अचानक सड़क पर बाढ़ का पानी आ जाने से राहगीरों और वाहन चालकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया। वही स्थानीय लोग दहशत के साए में सड़क पार करने से भी डर रहे हैं।