जिले में बारिश से रविवार को जिले के 15 मोटरमार्गो पर यातायात ठप रहा। वहीं, उपसंस्थान सतपुली के तहत इंडोर वीसीवी बदलने से डांडानागराजा (तैड़ी) में शाम तक विद्धुत आपूर्ति बाधित रही। आपदा कंटोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग के कुल 14 मोटरमार्ग यातायात के लिए बंद थे। जिनमें से 8 मोटरमार्ग यातायात के लिए खोल दिए गए हैं।