विगत कुछ माह से ग्राम पंचायत श्यामनगर,पथरौंधा, खैरी,कुलगाड़ी गाव के ग्रामीण लगातार परेशान हो रहे है।किसानों का कहना है कि आवारा गौवंश कृषि को नुकसान पहुचा रहा है। किसानों के साथ 4 ग्राम पंचायत के सरपंचो के द्वारा गौशाला बनवाने की मांग की जा रही थी।लेकिन किसी ने भी ध्यान नही दिया इस लिए ग्रामीण व कृषक मिल कर स्वयं खोलेंगे गौशाला।