नीमच जिले में सिंगोली तहसील के गांव अथवा खुर्द में शासकीय विद्यालय की छत से कंकड़ पत्थर गिर रहे है। ऐसे में लगता है राजस्थान राज्य के झालावाड़ में गठित हुई घटना से यहां के लोगों को सबक नहीं मिला है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम अथवा खुर्द के शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन की छत जर्जर है।जिससे निरंतर कंकड़ पत्थर गिरते रहते है।