भदेसर क्षेत्र के डेलवास गांव के पास जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था, तभी मिट्टी के ढेर से अचानक 12 फीट लंबा अजगर बाहर आ गया। मजदूरों ने काम छोड़ दिया और घबराकर दूर भाग गए। तुरंत सूचना पर रेस्क्यू टीम और वन विभाग मौके पर पहुंचे। पूरी सावधानी के साथ अजगर को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग को सौंपा गया। किसी को चोट नहीं पहुंची, लेकिन इस नजारे ने मजदूरों को हिला दिया।