ग्राम दवाना में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बैलगाड़ी रेस का आयोजन किया गया। बैलगाड़ी रेस दवाना से शुरू होकर लखनगांव फाटे तक आयोजित की गई। गुरूवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के मुताबिक इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे साकड निवासी रामू भाई को ₹11111 मिला तो वहीं द्वितीय स्थान विजेता को 7777 ओर तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को ₹5555 का पुरस्कार दिए गए हैं।