सोलन जिले के धर्मपुर में बारिश के बाद बठोल गांव में भूस्खलन होने से तीन घरों में दरारें आ गई। एहतियात के तौर पर घरों को खाली करवा दिया गया है। लगातार यहां पर मृदा कटाव हो रहा है। इससे पूरे गांव में खतरा मंडराया हुआ है। लोगों के खेत तक में गहरी दरारें पड़ गई है। DC सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन के टीमें मौके पर है ऐतिहातन घरों को खाली करवाया गया है।