स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। गुरुवार की दोपहर 12 बजे पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने बताया कि 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक नया ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। इस दौरान गांधी मैदान के आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई।