खबर बगहा के रामनगर से जहां प्रखंड के गुदगुदी पंचायत अंतर्गत पथरी गांव में शुक्रवार को भव्य कंस मेला का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए थे बता दे आपको की कंस का वध हाथियों घोड़े और ऊंट के द्वारा किया गया है वहीं सुरक्षा की दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी शुक्रवार के शाम 5:00 बजे करीब कंस वध हुआ