शुक्रवार को मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि वीरवार रात्रि को हरोली पुलिस की टीम सैंसोवाल में गश्त पर मौजूद थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सुरेन्द्र पाल निवासी धर्मपुर को दड़े सट्टे की पर्चियां व ₹660 की नकदी सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।