रविवार सुबह जैसे ही शहीद का पार्थिव शरीर गांव लाया गया, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने शस्त्र झुकाकर शहीद को अंतिम सलामी दी। लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।