मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के हरलाखी प्रखंड के उमगांव बजार चौक पर बीती मध्य रात्रि करीब दो बजे आठ दुकाने में भीषण आग लग गयी। इस अगलगी कि घटनाओ में उमगांव बाजार चौक के आठ फल के दुकाने पुरी तरह से जलकर राख हो गया। आग बिजली कि शौट सर्किट से लगने कि जानकारी दी जा रही है। आग लगने के जानकारी जब स्थानीय लोगो को हुई तो हरलाखी थाना पुलिस को सूचना देकर अग्निशमक