बिशनपुर मेन रोड में धूल की समस्या से राहत दिलाने के लिए समाजसेवी दानिश अहमद ने बुधवार को 2 बजे टैंकर मंगवाकर पानी का छिड़काव करवाया।तब जाकर लोगों को आवागमन में राहत मिली।यहां फोरलेन सड़क निर्माण कार्य की वजह से बिशनपुर इलाके में धूल की समस्या तेज़ी से बढ़ गई है। लगातार उड़ रही धूल से आम लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही थी।