झांसी में SDM की गाड़ी पर युवती के डांस करने का वीडियो सामने आया है। जिसमे बोनट पर चढ़कर युवती जमकर ठुमके लगा रही है। साथ में एक युवक भी उसके साथ डांस कर रहा है। गाड़ी बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के ओएसडी (एसडीएम रैंक के अधिकारी) की बताई जा रही है। वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने से खलबली मच गई है। खबर ताडोल गाँव की बताई जा रही है।