श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान आई आपदा के बीच फंसे पंजाब के पठानकोट जिले के रहने वाले तीन युवकों ने जिला चम्बा के लोगों का हर प्रकार की सहायता के लिए आभार प्रकट किया है। बुधवार सुबह 8 बजे मीडिया के साथ बातचीत करते हुए संजीव कुमार, अनिल और हीरालाल ने बताया कि भारी बारिश के बीच वह उपमंडलीय मुख्यालय भरमौर में फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने उनकी बहुत सहायता की।