कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर बांसकोट चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौकी पुलिस प्रभारी नरेश साहू ने पुलिस टीम के साथ सोमवार को उड़ीसा राज्य से अवैध अंग्रेजी का परिवहन करते ग्राम मारंगपूरी ठेंगापारा में एक आरोपी आशीष नेताम पिता हीराराम नेताम निवासी बैजनपूरी को 14 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किए है।