ठाकुरगंज प्रखंड के जियापोखर थाना क्षेत्र से सटे नेपाल के चमारभिट्टा और गिल्हाबाड़ी में दो पक्षों में मारपीट मामले में जहाँ एक पक्ष ने राजनितिक रंजिश की बात कही वही ठाकुगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने मंगलवार को दोपहर लगभग 2 बजे राजनीतिक रंजिश से इनकार करते हुए जाँच की बात की है.बंदरझूला के जनारुल और सोना लाल सिंह के बीच मारपीट की घटना हुई थी.