फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट और होटल रॉयल रेजीडेंसी, सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान बारिश और मौसम की कठिनाइयों के बावजूद रक्तदाताओं में उत्साह देखने को मिला। रक्तदान शिविर संयोजक विनीत रामपाल ने बताया कि कुल 150 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।