हिंदू नव वर्ष के आगमन पर आरएसएस के स्वयंसेवको आज गुरुवार को गैरसैण से नगर में सह प्रांत प्रचारक चंद्र चंद्रशेखर भट्ट के नेतृत्व में पथ संचलन किया। इस अवसर पर दिगंबर गैडी , नितीश बिष्ट,महावीर रावत,संजय रावत,मंगल नारायण, रामचंद्र गौड,पृथ्वी बिष्ट,मनवर राणा आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।