सिसई थाना क्षेत्र के मकतब मोहल्ला निवासी साहिल अंसारी ने बसिया रोड निवासी आमिर आलम पिता जहीर आलम एवं दाऊद अंसारी पिता स्व अफजल अंसारी अफजल मोहल्ला निवासी के खिलाफ जान से मारने की लिखित शिकायत सिसई थाने में आवेदन किया है।आवेदन में ये भी बताया है कि दोनों आरोपियों ने मेरा इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को हैक कर लिया है। जिसका शिकायत सिसई थाने में करने में जा रह