कोरानसराय थानाक्षेत्र के मोतीशाबाद गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की दोपहर दो बजे एक बाइक सवार पिकअप वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मुरार थानाक्षेत्र के भदार गांव निवासी 40 वर्षीय रविशंकर सिंह के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार वो बाइक से अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी पिकअप चालक ने उन्हें टक्कर मार दी।