मनरेगा अभियंता संघ के बैनर तले जिले के सभी मनरेगा उपयंत्री अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं। किंतु शासन एवं प्रशासन की ओर से अब तक संतोषजनक समाधान न मिलने के कारण उपयंत्रियों ने सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए अनिश्चितकालीन कलमबंद आंदोलन शुरू करने की घोषणा कर दी है।