सलोन विकासखंड तेरहों गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर हुआ ध्वस्त,बड़ा हादसा होने से टाला। 22:8:2025 को 5:00 तेरहों गांव में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर हुआ ध्वस्त। ग्रामीणों व सभासद में तत्काल बिजली विभाग को दी सूचना। बिजली विभाग के द्वारा तत्काल विद्युत लाइन कट कर दी गई। मौके पर पहुंचे विद्युत कर्मी ट्रांसफार्मर के मरम्मत कार्य में जुटे।