प्रतापगढ़ से राजपुरिया तक बने मुख्य मार्ग को बने हुए लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं। लेकिन अब तक सड़क किनारे नालियों का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। अधूरी नालियों के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। जिससे क्षेत्र में गंदा पानी भरा रहता है और मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को यहां रुकना या बैठना तक मुश्किल हो गया है।मच्छर पनप रहे हैं।