ग्राम चारखेड़ा में शुक्रवार को एक मजदूर को करंट लगने से हादसा हुआ। टीटी नगर के पास डीपी पर बिना सुरक्षा उपकरणों के चार मजदूर सुधार कार्य कर रहे थे। दोपहर एक बजे अचानक बिजली सप्लाई चालू होने से 17 वर्षीय भीम पासी को करंट लग गया। वह डीपी से नीचे गिर गया। उसके पिता रजपाल पासी तुरंत उसे बाइक से जिला अस्पताल ले गए।