थाना निवास पुलिस ने एक नाबालिग छात्रा से अशोभनीय व्यवहार करने वाले शिक्षक को 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। बताया गया कि थाना क्षेत्र निवास में एक नाबालिग छात्रा द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई कि 27 अगस्त को दोपहर करीब 2 बजे स्कूल में पदस्थ शिक्षक ने उसे जबरन गले लगाकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की। जिसकी शिकायत निवास थाने में की गई थी।