पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने निरीक्षक, उप निरीक्षक समेत नौ पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे पुलिस कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक एसओजी प्रभारी हितेश कुमार को थानाध्यक्ष भीमपुरा बनाया गया है, जबकि नरही थाने पर तैनात उप निरीक्षक अजय साहनी को स्वाट टीम का प्रभारी बनाया गया है।