छत्तीसगढ़ के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक डिजिटल क्रॉफ्ट सर्वे का सुचारू रूप से शुरुआत आज दुर्गुकोंदल में किया गया।तहसीलदार केतन भोयर ने बताया कि दुर्गुकोंदल तहसील के 141 ग्रामों में से 112 ग्रामों में प्रथम चरण में डीसीएस का कार्य किया जा रहा है।विशेष सर्वे करने के लिए अब तक कुल 109 सर्वेयर की नियुक्ति की गई है।