विधायक डीएस ठाकुर ने जमीन धंसने से अलग-अलग पड़ गए ओहरा के गोदाल गाँव के प्रभावित परिवारों की मदद के लिए घोड़े और खच्चरों के माध्यम से राहत सामग्री भेजी है। उन्होंने कहा कि हमें गोदाल और नडल-जुतराहन क्षेत्र के अपने परिवारजनों की विशेष चिंता है। हम जल्द ही क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लेंगे। फिलहाल घटगला की ओर से गोदाल को घोड़े खच्चरों के माध्यम से राह