गुना जिले में जलझूलनी एकादशी डोल ग्यारस परंपरागत रूप से धूमधाम से 3 सितंबर को मनाई गई। जिले के बमोरी इलाके के झागर धाननखेड़ी सहित कई गांव में ठाकुर जी भगवान श्री कृष्ण को ढोल में बिठाकर नदी तालाबों पर ले जाया गया। स्नान कराकर विधि विधान से पूजन कर आरती की प्रसाद बांटा, जल विहार कराया। आयोजन में बड़ी संख्या में लोग श्रद्धा भक्ति के साथ शामिल हुए।