खंडवा में वृद्ध विधवा पार्वतीबाई गवई (६२) की मदद करने पर समाजसेवी शिवनारायण यादव को पुलिस ने करीब एक घंटा कस्टडी में रखा। शिवनारायण कई बार जनसुनवाई में आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने केवल मदद की थी, फिर भी उन्हें अपराधी की तरह बिठाया गया। मामला सोशल मीडिया पर वायरल। यह जानकारी मंगलवार दोपहर 1 बजे के लगभग मिली है ।