मेरठ के नौचंदी थाना पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने रविवार को नौचंदी थाने में प्रेस वार्ता में जानकारी दी। गैंग मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली समेत कई प्रदेशों में वाहन चोरी कर रहा था।