कालापीपल में डायल-100 की जगह अब डायल-112 एकीकृत आपातकालीन सेवा शुरू हो गई है।शुक्रवार को विधायक घनश्याम चंद्रवंशी ने पूजा अर्चना व हरि झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।कालापीपल थाना क्षेत्र के लिए 2 गाड़ी आई है,जिसमें से एक गाड़ी नगरीय क्षेत्र के लिए और एक ग्रामीण क्षेत्र के लिए महिंद्रा न्यू बोलेरो गाड़ी दी गई है।वही 1 गाड़ी थाना अवंतीपुर बडोदिया में दी गई।