43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सिद्धार्थनगर की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों द्वारा भागीरथी सूर्यनाथ त्रिपाठी इंटर कॉलेज ककरहवा के छात्र/छात्राओं को सी.ए.पी.एफ./सेना में भर्ती होने हेतु जागरूक किया गया।सहायक कमांडेंट।सीमा चौकी कमांडर के नेतृत्व में बताया गया कि सीमाई क्षेत्र के छात्र-छत्राओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु द्वारा प्रयास किया जा रहा है।